Translate

Sunday, 2 October 2016

कल तक जो हाथ बंधे थे,
अब उनकी बेड़िया खुल चुकी है।
बरसों से दोस्ती का खंज़र थे तुम छुपाये,
अब बातचीत की सारी हदे टूट चुकी है।

अब गिन-गिन के हिसाब होगा
और यकीन मनना बेहिसाब होगा
तुम छुप के 17 मारोगे,
हम खुल के हज़ार मारेंगे,
तुम समझे तुम जीत जाओगे,
हम तुम्हे जीत का असली मतलब समझाएंगे,
वो दिन गए जब तुम हमारा सिर काट कर ले गए थे
अब तो तुम्हारे सिर कलम करने की तैयारी हो चुकी है।
कल तक जो हाथ बंधे थे,
अब उनकी बेड़िया खुल चुकी है।।

अगर आँख फिर से उठायी,
तो अब आँख न रहेगी,
होगा पंच में विलीन तू
कोई निशानी न रहेगी,
ये देश होगा तेरे लिए मेरे लिये मेरी माँ है,
मेरे वतन पे एक वार, और तेरी कहानी न रहेगी,
पाकिस्तान तू ले रहा है जिन आतंकियों का सहारा,
जो हमने हमला कर दिया तो तेरी ज़मात न रहेगी,
थे बंधे हाथ अब तक तो तू हवा में उड़ रहा था
अब शेरों की टोली शिकार पर निकल चुकी है।
कल तक जो हाथ बंधे थे,
अब उनकी बेड़िया खुल चुकी है।।

                      स्वरचित
                    स्वाति नेगी

सेना को समर्पित

कल तक जो हाथ बंधे थे,
अब उनकी बेड़िया खुल चुकी है।
बरसों से दोस्ती का खंज़र थे तुम छुपाये,
अब बातचीत की सारी हदे टूट चुकी है।

अब गिन-गिन के हिसाब होगा
और यकीन मनना बेहिसाब होगा
तुम छुप के 17 मारोगे,
हम खुल के हज़ार मारेंगे,
तुम समझे तुम जीत जाओगे,
हम तुम्हे जीत का असली मतलब समझाएंगे,
वो दिन गए जब तुम हमारा सिर काट कर ले गए थे
अब तो तुम्हारे सिर कलम करने की तैयारी हो चुकी है।
कल तक जो हाथ बंधे थे,
अब उनकी बेड़िया खुल चुकी है।।

अगर आँख फिर से उठायी,
तो अब आँख न रहेगी,
होगा पंच में विलीन तू
कोई निशानी न रहेगी,
ये देश होगा तेरे लिए मेरे लिये मेरी माँ है,
मेरे वतन पे एक वार, और तेरी कहानी न रहेगी,
पाकिस्तान तू ले रहा है जिन आतंकियों का सहारा,
जो हमने हमला कर दिया तो तेरी ज़मात न रहेगी,
थे बंधे हाथ अब तक तो तू हवा में उड़ रहा था
अब शेरों की टोली शिकार पर निकल चुकी है।
कल तक जो हाथ बंधे थे,
अब उनकी बेड़िया खुल चुकी है।।

                      स्वरचित
                    स्वाति नेगी

Friday, 30 September 2016

वक्त की हेरा फेरी

आज फिर मैं तन्हा महसूस कर रही थी।
जहाँ से चली थी मैं आज फिर वही थी।
थी आरजू जो गुमनामी के अंधेरों में खो रही थी।
वो मेरी चाहतों के बाजुओं में दम तोड़ रही थी।
एक टीस बनकर रह गयी तेरी यादें,
कुछ अच्छी, कुछ बुरी में सभी निचोड़ रही थी।
था जाम भरा अच्छी यादों से मेरा,
एक बुरी याद जब ज़हर बनकर उसमें मिली थी।
जो चेहरे पर मेरे हँसी की सलवटें थी,
वो उदासी में करवटे बदल रही थी।

किसी ने पुकारा था मुझे अपनी बाह खोले,
वादा किया था भर देगा ख़ुशी से झोले,
हाँ वादा निभाया उसने काफी हद तक,
दिया साथ मेरा उसने आधे सफर तक,
मेरी मुस्कराहट पतझड़ के जैसे झड़ रही थी।
वो कल से अब तक के बीच लड़ रही थी।

लगा मैंने एक खूबसूरत ख़्वाब देखा,
जो टूट गया जो मैंने आँख खोली,
सोचा रो लू पर आँख से आँसू न निकला,
क्योंकि मुझे भी पता था ख़्वाब था हसीन पर उम्र थी थोड़ी,
मुझे लगा मेरे हाथ में गुलाब का सुर्ख लाल रंग है,
पता चला वो तो काँटों से मेरी हथेली रंग रही थी।
मैं जिसको रंग समझी वो खून से मुझे सन रही थी।

ये एहसास भी जरुरी था, ये अंजाम भी जरुरी था,
क्योंकि मैं अपने मुकद्दर से लड़ रही थी।
भूल गयी थी कठपुतली हूँ मैं भी मुकद्दर की,
मैं अपनी ख्वाहिशों से ज्यादा ऊँची उड़ रही थी।

                                  स्वरचित
                                 स्वाति नेगी

Wednesday, 17 August 2016

गौ रक्षा का सच

गौ रक्षा के कसीदे पढ़ने वाले लोग गौ रक्षा के नाम पर आंदोलन करते है लेकिन जब गौ संरक्षण की बात आती है तो सब न जाने कहा विलुप्त हो जाते है। लोग धर्म के नाम पर गौ रक्षा का ढिंढोरा पीटते रहते है पर जब ऐसे मसले सामने आते है तो इन लोगों की ढोल की पोल खुल जाती है। जहाँ एक तरफ गाय को माँ का दर्जा देने वाला हिन्दू समाज ही जब उसकी रक्षा के लिए आगे नहीं आना चाहता तो राष्ट्रीय माता का दर्जा दिलाने का कोई औचित्य सिद्ध नहीं होता। आजकल ये एक प्रथा बन चुकी है कि सबके आगे माँ जोड़ देने से ही सम्मान होता है जैसे भारत माँ , गंगा माँ , गौ माँ इत्यादि, पर असल में सम्मान किसका होता है? यह एक बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह है भारत माता पर लोग देशविरोधी गतिविधियों में भाग लेकर वार करते है, गंगा माता में पाप भी धोते है और कचरा फेक कर गन्दा करते है और गाय माता को मात्र एक साधन बनाया है मरते वक्त स्वर्ग जाने का शादी के वक्त गो दान का, गौ मूत्र , गोबर , दुग्ध उत्पादन का भोग करने के लिए। हालांकि कांजी हाउस नाम की जगह आवारा गाय के लिए सरकार द्वारा आवंटित की गयी थी पर वो भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है और बंद है सवाल उठता है कि सरकार ऐसे पशुओं की व्यवस्था के लिए क्या ठोस कदम उठा रही है या सरकार की नीतियों को कुछ भ्रष्ट नेता पूरा नहीं होने दे रहे। खैर कांजी हॉउस का बंद होना बहुत चिंता का विषय है।आज बड़ी खुशी हुई के मुस्लिम धर्म के लोग गौ सेवा के लिए आगे आये उम्मीद है कुछ हिन्दुओ का भी दिल पिघले। आकृति प्राणी सेवा संस्थान की सुषमा जखमोला दीदी जैसे लोगो ने आज भी गौ रक्षा के लिए तत्पर है हम सबको इनका साथ देना चाहिए। इस मौके पर सुषमा जखमोला जी, श्री जखमोला जी, तृष्णा वेलफेयर सोसाइटी की स्वाति नेगी, अमरदीप व अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे। ये घटना रेलवे स्टेशन के नीचे लकड़ी पड़ाव की है जो काशीरामपुर के समीप है। मौके पर सुषमा जखमोला जी के द्वारा डॉक्टर को बुलाया गया तथा first-aid दिया गया।
Article by
स्वाति नेगी

Friday, 5 August 2016

सिक्के के दो पहलू

उसके कपडे बहुत कुछ कह गए।

कोहनी के पास फटा हुआ था,
उसका मुँह भी लटका हुआ था,
पेंट भी घुटनो का झरोखा बन गयी,
ढीली थी कमर इसलिए low waist बन गयी,
कमीज का एक बाजू नही था,
बटन नहीं थे पर काज सही था,
उसकी आँखों में वो एहसास नहीं था,
जकड़ लिया हीन भावना ने उसे,
क्योंकि उससे किसी को प्यार नहीं था,

वही दूसरी तरफ

वो रगड़ रहे थे जैकेट कोहनी दिखाने को,
Jeans भी काट डाली घुटने दिखाने को,
Low waist का fashion सर चढ़ कर बोल रहा था,
और कोई अपनी jeans घुटनो तक मोड़ रहा था,
उनकी भाषा में इसे style कहते है,
क्योंकि वो लोग swag में रहते है,

किसी की मज़बूरी किसी के लिये  अदा बन गए,

उसके कपडे बहुत कुछ कह गए।।।
     
                 स्वरचित
               स्वाति नेगी

Saturday, 30 July 2016

Ray Of Hope

Oh God you always gave me,
A ray of hope, a ray of hope.

Yes I was surrounded by lots of enemies,
Most of them was my best buddies,
Oh yes how fool was I ,
They were in front of me and I closed eyes,
You make me awake timely
Oh God you always gave me,
A ray of hope , a ray of hope.

I was suffering through heart-break,
All the moments I captured was fake,
I feel myself in the depth of dark,
I was wondering that I had no one to talk ,
There were unbelievable facts in front of me,
Oh God you always gave me,
A ray of hope , a ray of hope.

It happens continuously with my life,
My friends my relatives no one was my side,
No one accept that I am innocent,
A painful experience and my mind goes blank,
But after sometimes I feel happy,
Because you were always there for me,
Oh God you always gave me,
A ray of hope , a ray of hope.


Thursday, 28 July 2016

उलझन

कुछ सवालों के जवाब नहीं होते,
बिखरे पन्ने किताब नहीं होते,
यूंही वीरान कट जाती है कुछ रातें,
कुछ रातों के ख़्वाब नही होते।

जिन्दगी में मिलती है कामयाबी भी,
लेकिन कुछ कामयाबियों के ख़िताब नही होते।

यूं तो ख़ुशी और गम सब पल है जिन्दगी के,
पर कुछ लम्हे है जिनके हिसाब नहीं होते।

दर्द भी बहुत मिलते है इस लंबे सफर में,
कुछ दर्द ऐसे भी है जिनके एहसास नही होते।

बहुत कुछ सोच लेते है हम बिना किसी मतलब के,
क्योंकि सोचने के कोई आकार नहीं होते।

कई रिश्ते बनाते हम अपनी मर्ज़ी से,
पर कई रिश्तों से हम आबाद नही होते।

जो रिश्ते जुड़ गये है उनसे खुश है लेकिन,
कुछ रिश्ते ऐसे है जिनमे जज़्बात नहीं होते।

घूमती है घड़ी की सुइयाँ टिक-टिक टिक-टिक
और कुछ पलों  के आग़ाज नही होते।

खिलखिलाती है कलियाँ महकता है गुलशन,
उस गुलशन में काँटों पर बखान नही होते।
   

                                 स्वरचित
                                स्वाति नेगी