उसके कपडे बहुत कुछ कह गए।
कोहनी के पास फटा हुआ था,
उसका मुँह भी लटका हुआ था,
पेंट भी घुटनो का झरोखा बन गयी,
ढीली थी कमर इसलिए low waist बन गयी,
कमीज का एक बाजू नही था,
बटन नहीं थे पर काज सही था,
उसकी आँखों में वो एहसास नहीं था,
जकड़ लिया हीन भावना ने उसे,
क्योंकि उससे किसी को प्यार नहीं था,
वही दूसरी तरफ
वो रगड़ रहे थे जैकेट कोहनी दिखाने को,
Jeans भी काट डाली घुटने दिखाने को,
Low waist का fashion सर चढ़ कर बोल रहा था,
और कोई अपनी jeans घुटनो तक मोड़ रहा था,
उनकी भाषा में इसे style कहते है,
क्योंकि वो लोग swag में रहते है,
किसी की मज़बूरी किसी के लिये अदा बन गए,
उसके कपडे बहुत कुछ कह गए।।।
स्वरचित
स्वाति नेगी
No comments:
Post a Comment